Indore: मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर शहर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। भीख मांग कर अपना जीवन गुजारा करने वाली महिला सिर्फ 45 दिन में लखपति बन गई। हैरान की बात ये है कि महिला धनवान है। लेकिन अपने बच्चों से भीख मंगवा रही है। अब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह नोटिस मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जारी किया है। इसमें राज्य सरकार से पूछा गया है कि भिक्षावृत्ति विरोधी कानून को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अबतक क्या कार्रवाई की गई है?