Get App

Indore: भीख से महिला ने 45 दिन में कमाए 2.50 लाख रुपये, प्लॉट, मकान, बाइक और स्मार्ट फोन...

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने बच्चों से भीख मंगवाकर 45 दिन में 2.5 लाख रुपए कमाए थे। महिला ने भीख के पैसे से संपत्ति भी बनाई है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पास पक्का घर, बाइक और स्मार्टफोन है। महिला के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद हुआ है। हालांकि उसे बाइक चलाना नहीं आता

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 4:16 PM
Indore: भीख से महिला ने 45 दिन में कमाए 2.50 लाख रुपये, प्लॉट, मकान, बाइक और स्मार्ट फोन...
Indore: इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

Indore: मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर शहर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। भीख मांग कर अपना जीवन गुजारा करने वाली महिला सिर्फ 45 दिन में लखपति बन गई। हैरान की बात ये है कि महिला धनवान है। लेकिन अपने बच्चों से भीख मंगवा रही है। अब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को एक नोटिस जारी किया है। आयोग ने यह नोटिस मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जारी किया है। इसमें राज्य सरकार से पूछा गया है कि भिक्षावृत्ति विरोधी कानून को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए अबतक क्या कार्रवाई की गई है?

दरअसल, इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर संस्था प्रवेश की प्रमुख रुपाली जैन ने इंदिरा नामक महिला को बच्ची के साथ पकड़ा गया था। पूछताछ में महिला ने कहा कि भीख ही तो मांग रही हूं, चोरी नहीं कर रही हूं। महिला भीख मांगने के लिए अपने छोटे बच्चों का इस्तेमाल करती थी। उन्हीं से भीख मगंवाती थी।

भिखारी महिला के पास दो मंजिला मकान

पूछताछ में पता चला, महिला का नाम इंदिरा है। वो राजस्थान की रहने वाली है। 45 दिन में उसने भीख के जरिए 2.5 लाख रुपये कमाए। तलाश के दौरान महिला के पास से 19,200 रुपये बरामद हुए। महिला के 5 बच्चे हैं। दो बच्चों को उसने राजस्थान में अपने घर पर रखती है। वहीं 3 बच्चों को लेकर वो इंदौर के लवकुश चौराहे पर भीख मांगती थी। इंदिरा ने कबूल किया कि वो भीख के जरिए रोजाना 2000-3000 रुपये कमा लेती है। महिला ने भीख की कमाई सास-ससुर को भी भेजती है। 50000 रुपये उसके बैंक खाते में है। बैंक में उसके नाम से FD भी है। राजस्थान में उसके पास जमीन का एक प्लॉट, दो मंजिला मकान, एक मोटरसाइकिल और स्मार्टफोन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें