International Women Day 8 मार्च को देश और दुनिया की महिलाओं (World Women) द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है। सदियों से महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने और उनके विकास की नींव रखने के लिए इस दिन का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। UN भी हर साल इस दिन को सेलिब्रेट करता है, साथ ही कई देशों में इस दिन नेशनल हॉलिडे (National Holiday) भी अनाउंस किया जाता है। भले ही महाद्वीप, देश, कल्चर, भाषा और हर तरह से महिलाएं (Women Equality) एक-दूसरे से अलग हैं लेकिन ये परंपरा 9 दशकों से जारी है। इस दिन महिलाएं मिलकर न्याय, समानता, शांति और विकास (Women Development) की इस परंपरा को सेलिब्रेट करती हैं।