Get App

International Women's Day: महिला यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो का खास तोहफा, दिखाएं अपना टैलेंट और जीतें शानदार इनाम

International Women's Day: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर महिला यात्रियों के लिए पेबल आर्ट और सुडोकू प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है। ये आयोजन राजीव चौक, विश्वविद्यालय और दिल्ली हाट-आईएनए मेट्रो स्टेशनों पर होंगे। साथ ही, DMRC सोशल मीडिया पर ऑनलाइन क्विज भी कराएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 9:04 AM
International Women's Day: महिला यात्रियों के लिए दिल्ली मेट्रो का खास तोहफा, दिखाएं अपना टैलेंट और जीतें शानदार इनाम
International Women's Day: महिला दिवस पर दिल्ली मेट्रो का खास आयोजन

International Women's Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने महिला यात्रियों के लिए एक खास तोहफा तैयार किया है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए पेबल आर्ट (कंकड़ कला) और सुडोकू प्रतियोगिता जैसी मजेदार और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जहां महिलाएं अपनी रचनात्मकता और तेज दिमाग का शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं। राजीव चौक, विश्वविद्यालय और दिल्ली हाट-आईएनए मेट्रो स्टेशनों पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दैनिक ऑनलाइन क्विज भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सबसे तेज सही उत्तर देने वाली महिला को खास इनाम मिलेगा।

DMRC का ये आयोजन सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और जश्न मनाने का बेहतरीन अवसर भी है। तो तैयार हो जाइए इस शानदार मौके का हिस्सा बनने के लिए और अपनी क्रिएटिविटी और बुद्धिमत्ता का जलवा बिखेरने के लिए।

तीन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर होंगी खास प्रतियोगिताएं

DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि ये गतिविधियां तीन प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर आयोजित की जाएंगी:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें