International Women's Day: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने महिला यात्रियों के लिए एक खास तोहफा तैयार किया है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए पेबल आर्ट (कंकड़ कला) और सुडोकू प्रतियोगिता जैसी मजेदार और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जहां महिलाएं अपनी रचनात्मकता और तेज दिमाग का शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं। राजीव चौक, विश्वविद्यालय और दिल्ली हाट-आईएनए मेट्रो स्टेशनों पर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दैनिक ऑनलाइन क्विज भी आयोजित की जाएगी, जिसमें सबसे तेज सही उत्तर देने वाली महिला को खास इनाम मिलेगा।