Get App

11वीं का छात्र निकला ठग! इनवेस्टमेंट के नाम पर की ₹42 लाख की ठगी, लग्जरी कार का शौकीन, नोट गिनने की रखता था मशीन

Rajasthan News: राजस्थान अजमेर के नसीराबाद में रहने वाले 11वीं के स्टूडेंट 19 साल के कासिफ मिर्जा ने 200 से ज्यादा लोगों के साथ करीब 42 लाख की ठगी को अंजाम दिया। कासिफ लग्जरी कार से स्कूल जाता था। उसे महंगे कपड़ों और लग्जरी गाड़ियों का भी शौक था। पूरी कहानी जानकर आप भी पुलिस की तरह सन्न रह जाएंगे...

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 10:21 PM
11वीं का छात्र निकला ठग! इनवेस्टमेंट के नाम पर की ₹42 लाख की ठगी, लग्जरी कार का शौकीन, नोट गिनने की रखता था मशीन
19 साल के कासिफ मिर्जा ने सोशल मीडिया पर इन्वेस्टमेंट स्कीम के बारे में बता कर 200 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया है।

ठगी की तो आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उसको सुन कर आप भी बिलकुल वैसे ही सन्न हो जाएंगे जैसे अजमेर की पुलिस हुई थी। कहानी है अजमेर के नसीराबाद में 11वीं के छात्र कासिफ मिर्जा की। 19 साल के कासिफ ने सोशल मीडिया पर इनवेस्टमेंट स्कीम के बारे में बता कर 200 से ज्यादा लोगों के साथ ₹42 लाख की ठगी को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं उसके शौक भी काफी महंगे थे। वह अपने साथ नोट गिनने की मशीन रखता था, तो वहीं लग्जरी कार से स्कूल भी जाता था। उसे ब्रांडेड कपड़े और अजमेर-पुष्कर के महंगे होटलों में रहने का भी शौक था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कासिफ सोशल मीडिया पर लोगों को इनवेस्टमेंट स्कीम के बारे में बताता था। कम समय में ज्यादा रिटर्न का लालच दे कर उसने कई लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया। पुलिस की पूछताछ में कासिफ ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। कासिफ लग्जरी कार में स्कूल जाता था, जिसको लेकर स्कूल प्रशासन ने घर वालों से उसकी शिकायत भी की थी। पुलिन के मुताबिक इन शौकों को पूरा करने के लिए कासिफ ने 20 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए थे।

₹ 42 लाख की ठगी को अंजाम दे चुका है कासिफ

पुलिस ने बताया कि अब तब कासिफ ने करीब ₹ 42 लाख की ठगी को अंजाम दिया है। कासिफ ने जहां लग्जरी लाइफ जीने में करीब 20 लाख रुपए खर्च किए, तो वहीं पुलिस को उसके पास से नोट गिनने की मशीन, एक Hyundai Verna कार और लैपटॉप के साथ ही मोबाइल भी मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें