ठगी की तो आपने कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उसको सुन कर आप भी बिलकुल वैसे ही सन्न हो जाएंगे जैसे अजमेर की पुलिस हुई थी। कहानी है अजमेर के नसीराबाद में 11वीं के छात्र कासिफ मिर्जा की। 19 साल के कासिफ ने सोशल मीडिया पर इनवेस्टमेंट स्कीम के बारे में बता कर 200 से ज्यादा लोगों के साथ ₹42 लाख की ठगी को अंजाम दे दिया। इतना ही नहीं उसके शौक भी काफी महंगे थे। वह अपने साथ नोट गिनने की मशीन रखता था, तो वहीं लग्जरी कार से स्कूल भी जाता था। उसे ब्रांडेड कपड़े और अजमेर-पुष्कर के महंगे होटलों में रहने का भी शौक था।