Get App

Netflix वेब सीरीज 'खाकी' से चर्चा में आए बिहार के IPS अधिकारी अमित लोढ़ा भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड

Khakee रिलीज होने के बाद अमित लोढ़ा पर सरकारी सेवा में रहते हुए व्यावसायिक गतिविधियां चलाने का आरोप लगा था

Curated By: Akhileshअपडेटेड Dec 09, 2022 पर 1:56 PM
Netflix वेब सीरीज 'खाकी' से चर्चा में आए बिहार के IPS अधिकारी अमित लोढ़ा भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड
बिहार के IG रह चुके चर्चित IPS अधिकारी अमित लोढ़ा पर करप्शन के चार्ज लगे हैं

नेटप्लिक्स (Netflix) पर आई वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर (Khakee: The Bihar Chapter)’ से चर्चा में आए बिहार के चर्चित IPS अधिकारी अमित लोढ़ा (Bihar IPS officer Amit Lodha Suspended) को भ्रष्टाचार के आरोप में सरकारी पद से निलंबित कर दिया गया है। वेब सीरीज Khakee के रिलीज होने के बाद लोढ़ा पर सरकारी सेवा में रहते हुए व्यावसायिक गतिविधियां चलाने का आरोप लगा था। बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने IPS अमित लोढ़ा (IPS Officer Amit Lodha) के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, लोढ़ा पर प्रोडक्शन हाउस फ्राइडे स्टोरीटेलर्स (Friday Storytellers) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करके वित्तीय लाभ के लिए अपने पद का उपयोग करने का आरोप लगा है, क्योंकि उस वक्त वह एक आईपीएस अधिकारी के पद पर थे। बयान में कहा गया है कि विभाग द्वारा जांच के दौरान लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर 7 दिसंबर को स्पेशल विजिलेंस यूनिट द्वारा IPC की धारा 120B और 168 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की आगे की जांच डिप्टी SP के अधिकारी द्वारा की जाएगी।

क्या है आरोप?

द मिंट के मुताबिक, 1998 बैच के IPS अधिकारी अमित लोढ़ा पर बिहार की राजधानी पटना के विशेष जज की अदालत में FIR दर्ज करवाई गई थी। लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर (Khakee: The Bihar Chapter)’ के लिए फ्राइडे स्टोरी टेलर प्राइवेट लिमिटेड के साथ व्यावसायिक समझौते किए। इसमें उनको कथित तौर पर लगभग 50 लाख रुपये की अवैध कमाई हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें