नेटप्लिक्स (Netflix) पर आई वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर (Khakee: The Bihar Chapter)’ से चर्चा में आए बिहार के चर्चित IPS अधिकारी अमित लोढ़ा (Bihar IPS officer Amit Lodha Suspended) को भ्रष्टाचार के आरोप में सरकारी पद से निलंबित कर दिया गया है। वेब सीरीज Khakee के रिलीज होने के बाद लोढ़ा पर सरकारी सेवा में रहते हुए व्यावसायिक गतिविधियां चलाने का आरोप लगा था। बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने IPS अमित लोढ़ा (IPS Officer Amit Lodha) के खिलाफ केस दर्ज कराया है।