IRCTC Down: इंडियन रेलवे कैटिरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के ऐप और वेबसाइट में मंगलवार (31 दिसंबर) को फिर से खराबी आ गई। दिसंबर में यह तीसरी बार है जब आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट का सर्वर डाउन हुआ है। तीनों बार खराबी सुबह 9.50 बजे के आसपास शुरू हुई। तत्काल टिकट बुकिंग खुलने से 10 मिनट पहले वेबसाइट में खराबी आई है। तत्काल टिकट बुक करने वाले यूजर्स ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।