Jaipur Kidnapping Case: कहते हैं फिल्मों की कहानी असल जिंदगी की घटनाओं से ही ली जाती हैं। एक ऐसी ही सच्ची घटना जयपुर से सामने आई है, जिसमें प्यार, इंतकाम और अपराध सब कुछ है। आप कह सकते हैं कि इस पर एक पूरी मूवी बन सकती है। इसकी शुरुआत होती है सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से, जिसमें पुलिस एक बच्चे को एक दाढ़ी वाले शख्स की गोद से लेती है, तो वो बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगता है और वो आदमी भी, लेकिन हैरानी तब हुई, जब मालूम पड़ा कि इस शख्स ने 14 महीने पहले इस बच्चे को किडनैप किया था और तब से ये बच्चा इसी के पास है।