Get App

बच्चे को किडनैपर से हुआ इतना लगाव, मां के पास जाने से भी रोने लगा! प्यार, इंतकाम और अपराध की ऐसी कहानी आपने नहीं सुनी होगी

Jaipur Kidnapping Case: इसकी शुरुआत होती है सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से, जिसमें पुलिस एक बच्चे को एक दाढ़ी वाले शख्स की गोद से लेती है, तो वो बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगता है और वो आदमी भी, लेकिन हैरानी तब हुई, जब मालूम पड़ा कि इस शख्स ने 14 महीने पहले इस बच्चे को किडनैप किया था और तब से ये बच्चा इसी के पास है

Shubham Sharmaअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 8:49 PM
बच्चे को किडनैपर से हुआ इतना लगाव, मां के पास जाने से भी रोने लगा! प्यार, इंतकाम और अपराध की ऐसी कहानी आपने नहीं सुनी होगी
Jaipur Kidnapping: बच्चे को किडनैपर से हुआ इतना लगाव, मां के पास जाने से भी रोने लगा!

Jaipur Kidnapping Case: कहते हैं फिल्मों की कहानी असल जिंदगी की घटनाओं से ही ली जाती हैं। एक ऐसी ही सच्ची घटना जयपुर से सामने आई है, जिसमें प्यार, इंतकाम और अपराध सब कुछ है। आप कह सकते हैं कि इस पर एक पूरी मूवी बन सकती है। इसकी शुरुआत होती है सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से, जिसमें पुलिस एक बच्चे को एक दाढ़ी वाले शख्स की गोद से लेती है, तो वो बच्चा बिलख-बिलख कर रोने लगता है और वो आदमी भी, लेकिन हैरानी तब हुई, जब मालूम पड़ा कि इस शख्स ने 14 महीने पहले इस बच्चे को किडनैप किया था और तब से ये बच्चा इसी के पास है।

अब जब पुलिस ने बच्चे को रेस्क्यू किया, तो ये बच्चा अपनी मां के पास भी नहीं जाना चाहता, बल्कि उसी किडनैपर के पास जाने के लिए रो रहा है। बच्चे को खुद से दूर होता देख किडनैपर की आंखों से भी आंसू बह निकले हालांकि, पुलिस ने इस दो साल के मासूम को उसके घर वालों को सौंप दिया।

जुनूनी आशिक का इंतकाम

अब आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बच्चा अपनी जन्म देने वाली मां के पास नहीं बल्कि वापस उस किडनैपर के पास जाने के लिए रोने लगा? असल कहानी का खुलासा तब हुआ, जब किडनैपर ने ये दावा किया कि वो बच्चा उसका अपना है और बच्चे की मां से वो प्यार करता था। उससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये कि बच्चे की मां उस किडनैपर की बुआ की ही बेटी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें