पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बस स्टैंड में बस खड़ी थी। तभी साड़ों में लड़ाई हो गई। यह लड़ाई बस के भीतर तक पहुंच गई। लड़ते हुए एक सांड बस के भीतर घुस गया। ऐसे में सवारियों ने फौरन उतरकर अपनी जान बचाई। इधर ड्राइवर और कंडकर ने जैसे ही देखा कि बस के भीतर सांड घुस गया तो उनकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। फौरन बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सांड को बाहर निकलने का रास्ता नहीं सूझ रहा था। ऐसे में सांड ने बस की खिड़कियों को तोड़ना शुरू कर दिया है।