Get App

Jayanti Chauhan : पिता का 7,000 करोड़ रुपये का बिजनेस चलाने से कर दिया इनकार, कौन हैं जयंती चौहान?  

Jayanti Chauhan ने 24 साल की उम्र में अपने पिता Ramesh Chauhan की देखरेख में बिस्लेरी में अपने करियर की शुरुआत की थी

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 30, 2022 पर 8:44 AM
Jayanti Chauhan : पिता का 7,000 करोड़ रुपये का बिजनेस चलाने से कर दिया इनकार, कौन हैं जयंती चौहान?  
जयंती चौहान ने 24 साल की उम्र में अपने पिता की देखरेख में बिस्लेरी में अपने करियर की शुरुआत की थी

Jayanti Chauhan : भारत की सबसे पुरानी बोतलबंद मिनरल वाटर कंपनियों में से एक बिस्लेरी (Bisleri) को जल्द ही एक नया ओनर मिल सकता है, क्योंकि उसके चेयरमैन रमेश चौहान (Ramesh Chauhan) ने इस 7,000 करोड़ रुपये के बिजनेस को बेचने के फैसले का ऐलान कर दिया है। 24 नवंबर को दिग्गज उद्योगपति ने खुलासा किया कि वह अपने पैकेज्ड वाटर बिजनेस बिस्लेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) के लिए एक खरीदार तलाश रहे हैं। इसके लिए उनकी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (Tata Consumer Products Ltd) सहित कई कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है।

बिस्लेरी बेचने की यह है वजह

हालांकि, उन्होंने बिस्लेरी को बेचने की जो वजह बताई है वह चौंकाने वाली है। 82 वर्षीय कारोबारी ने कहा कि उन्हें इसे संभालने वाला कोई व्यक्ति चाहिए क्योंकि उनकी बेटी जयंती की इसे संभालने में दिलचस्पी नहीं है। हालांकि रमेश चौहान ने और ज्यादा ब्योरा नहीं दिया। हम यहां बिस्लेरी की वाइस चेयरपर्सन Jayanti Chauhan के बारे में बता रहे हैं, जो JRC के नाम से चर्चित हैं।

-जयंती चौहान का ज्‍यादातर बचपन दिल्‍ली, मुंबई और न्‍यूयॉर्क शहर में बीता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें