बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब पेरिस ओलिंपिक पर भी सवाल उठा दिए हैं। मंडी की सांसद ने ओलिंपिक ओपनिंग समारोह में एक एक्ट शामिल करने के लिए पेरिस ओलिंपिक के आयोजकों की आलोचना की है, जिसमें ड्रैग क्वीन्स को लियोनार्डो दा विंची की पेंटिंग "द लास्ट सपर" की पैरोडी पेश करते हुए दिखाया गया है। इस खेल में भारत के 117 एथलीट शामिल हो रहे हैं। फ्रांस की राजधानी में शुक्रवार शाम को एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी के साथ शुरू हुआ, जो लगभग चार घंटे लंबा था।
