Get App

एक हीरो, एक हिरोइन और एक मर्डर... कन्नड़ एक्टर दर्शन पर क्यों लगा है हत्या का आरोप, किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं ये वारदात

तो ये पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब रविवार को चित्रदुर्ग जिले के रहने वाले 47 साल के रेनुकास्वामी नाम के एक शख्स का शव पुलिस को कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन के पास एक नाले में मिला। रेनुकास्वामी पिछले दो महीनों से लपाता था और घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Jun 12, 2024 पर 12:06 AM
एक हीरो, एक हिरोइन और एक मर्डर... कन्नड़ एक्टर दर्शन पर क्यों लगा है हत्या का आरोप, किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं ये वारदात
कन्नड़ एक्टर दर्शन पर क्यों लगा है हत्या का आरोप, किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं ये वारदात

रील लाइफ के हीरो पर रियल लाइफ में मर्डर का आरोप! फेमस कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा पर हत्या का संगीन आरोप लगा है। एक्टर को बेंगलुरु पुलिस ने 11 जून को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अभिनेता को मैसूर के होटल से उठाया गया था और पुलिस ने बाद में उन्हें आगे की पूछताछ के लिए बेंगलुरु भेज दिया। ये पूरा मामला किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है, जिसमें सस्पेंस भी है, थ्रिल भी है और सबसे बड़ी बात ये कि इसके तार किसी सेलिब्रिटी से जुड़े हैं।

पहले आप इस पूरी वारदात के सबसे बड़े किरदार दर्शन थुगुदीपा के बारे में जान लें। जिन्हें दर्शन के नाम से जाना जाता है और सैंडलवुड के सबसे प्रमुख सितारों में से एक हैं। उनके पिता श्रीनिवास अपने समय के एक लोकप्रिय अभिनेता थे और उनके भाई दिनाकर एक डायरेक्टर हैं।

दर्शन ने 1997 में आई फिल्म 'महाभारत' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। 27 साल के फिल्मी करियर में, उन्होंने 75 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की है। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा सफलता 2001 की एक्शन क्राइम थ्रिलर 'मैजेस्टिक' से मिली।

अब आते हैं रील लाइफ से रियल लाइफ पर... तो ये पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब रविवार को चित्रदुर्ग जिले के रहने वाले 47 साल के रेनुकास्वामी नाम के एक शख्स का शव पुलिस को कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन के पास एक नाले में मिला। रेनुकास्वामी पिछले दो महीनों से लपाता था और घर वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें