रील लाइफ के हीरो पर रियल लाइफ में मर्डर का आरोप! फेमस कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा पर हत्या का संगीन आरोप लगा है। एक्टर को बेंगलुरु पुलिस ने 11 जून को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अभिनेता को मैसूर के होटल से उठाया गया था और पुलिस ने बाद में उन्हें आगे की पूछताछ के लिए बेंगलुरु भेज दिया। ये पूरा मामला किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है, जिसमें सस्पेंस भी है, थ्रिल भी है और सबसे बड़ी बात ये कि इसके तार किसी सेलिब्रिटी से जुड़े हैं।