करवा चौथ के दिन आमतौर पर विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रहती हैं। वहीं, एक महिला ने इस खास दिन पर अपने पति को छोड़ अपने आशिक से शादी रचा ली। यह मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के कोपागंज थाना के ग्राम सभा लैरो का है। यहां एक पत्नी की बॉयफ्रेंड के साथ शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक महिला ने करवाचौथ के खास दिन पर ही अपने पति को छोड़ अपने प्रेमी के साथ मंदिर में जाकर शादी कर ली। यह शादी ऐसे भागकर नहीं बल्कि पूरी जनता के सामने अपनी मांग में अपने प्रेमी से 5 बार सिंदूर भरवा कर की गई है।