Kidney: किडनी हमारे शरीर में फिल्टर की तरह काम करती है। मतलब शरीर की गंदगी को बाहर निकालने की जिम्मेदारी किडनी के ऊपर आ जाती है। दरअसल, किडनी में गंदगी जमा होती रहती हैं। जिससे स्टोन (पथरी) होने की आशंका बढ़ जाती है। इन्हीं कारणों से किडनी की सफाई बेहद जरूरी है। ऐसे में आप किडनी की सफाई के लिए प्राकृतिक तरीका अपना सकते हैं। इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है। आपकी किडनी हमेशा हेल्दी बनी रहेगी। किडनी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस रखती है। यह हार्मोन बनाने की प्रक्रिया में भी मदद करती है।
