Aadhaar Card: आधार कार्ड भारत के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स में से एक है। यह देश के नागरिकों का पहचान पत्र और पता के लिए बेहद खास है। इसमें 12 अंकों की एक व्यक्तिगत संख्या है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India -UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। इस आधार कार्ड में व्यक्ति का नाम, उसकी जन्मतिथि, बायोमेट्रिक डेटा, फोटो ग्राफ, पता आदि जैसी तमाम जानकारी होती है। यह आधार कार्ड जीवन भर के लिए वैलिड रहता है। देश के नागरिकों को बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है।
