Kolkata Triple Murder Case: कोलकाता पुलिस कई दिनों से दो महिलाओं और एक लड़की की रहस्यमयी हत्याकांड की जांच कर रही थी। पिछले सप्ताह तीनों की कलाई उनके घर के अंदर कटी हुई पाई गई थी। इसके अलावा, उसी समय परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ एक अलग कार दुर्घटना की भी पुलिस जांच कर रही थी। इस बीच, घटना में जीवित बचे एक नाबालिग ने मामले में खौफनाक कहानी सुनाई है। 14 वर्षीय प्रतीप डे ने बताया कि उसकी मां सुदेशना डे और चाची रोमी डे ने आखिरी समय में आत्महत्या करने से मना कर दिया था। उसके बाद उसके पिता प्रणय डे और चाचा प्रसून डे ने उसकी मां एवं चाची की हत्या कर दी। फिर उसके साथ मारपीट की।