बेंगलुरु के ग्लोबल इंवेस्टर्स मीट 2025 में कोटक 811 (Kotak 811) के उप-प्रमुख जय कोटक और जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) के बीच मजाक के लम्हे बने। जय कोटक ने 12 फरवरी को इस समारोह में कहा कि जीरोधा ने पहले ही ब्रोकिंग बिजनेस को खराब कर दिया है और वह बैंकिंग सेक्टर में न आएं। ये बातें उन्होंने तब कही, जब उनसे फाइनेंशियल सेक्टर में गैप को लेकर सवाल पूछ गए और उनसे पूछा गया कि क्या स्टार्टअप इसे लेकर सॉल्यूशंस बना सकते हैं। इस पर जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने भी कहा कि अगर वह चाहें तो भी उन्हें लाइसेंस नहीं मिलेगा। उन्होंने फिनटेक फर्म के बैंकिंग स्पेस में एंट्री पर रेगुलेटरी बैरियर्स की तरफ इशारा किया।
