Layoff News: क्लाउड सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी ओरेकल (Oracle) ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक हेल्थकेयर रिकॉर्ड्स कंपनी कर्नेर (Cerner) में भारी छंटनी की है। ओरेकल ने कर्नेर को पिछले साल जून 2022 में 2830 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था और अब इससे 3 हजार से अधिक एंप्लॉयीज को बाहर निकाल दिया है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। एक पूर्व एंप्लॉयी के मुताबिक इस छंटनी का असर मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, अकाउंटिंग, लीगल और प्रोडक्ट टीम पर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक ओरेकल ने Cerner में फिलहाल प्रमोशन भी बंद कर दिया है और सैलरी हाइक भी नहीं कर रही है। अब इसने बड़ी संख्या में छंटनी भी कर दी है। इस सब्सिडियरी में करीब 28 हजार एंप्लॉयीज थे।