माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्य नडेला और अल्फाबेट के सुंदर पिचाई सबसे प्रभावशाली ग्लोबल भारतीयों की सूची में शामिल हैं। HSBC और हुरुन इंडिया (Hurun India) के सर्वे में यह बात कही गई है। इसके अलावा, इस सर्वे में आर्सेलरमित्तल के एलएन मित्तल (LN Mittal) को सबसे अमीर ग्लोबल इंडियन बताया गया है, जिनकी कुल संपत्ति 1.84 लाख करोड़ रुपये है। HSBC की हुरुन ग्लोबल इंडियंस 2024 की लिस्ट 22 जनवरी को जारी की गई।