Get App

कार को लॉक करके अंदर भूल गए हैं चाबी, इन चार तरीकों से आसानी से कर सकते हैं अनलॉक

कई बार हमारे सामने ऐसी समस्या आती है जब हम अपन कार को लॉक करके चाबी अंदर ही भूल जाते हैं। ऐसे में यह सबसे बड़ी दिक्कत सामने आती है कि अब अपनी कार को दोबारा से कैसे खोला जाए। अगर आपको साथ ही कभी ऐसी समस्या आ जाए तो आप मुसीबत में भी फंस सकते हैं। आप कुछ बेहद ही आसान तरीकों और उपाय के जरिए अपनी कार के दरवाजे को अलॉक कर सकते हैं

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 08, 2023 पर 9:07 PM
कार को लॉक करके अंदर भूल गए हैं चाबी, इन चार तरीकों से आसानी से कर सकते हैं अनलॉक
कई बार हमारे सामने ऐसी समस्या आती है जब हम अपन कार को लॉक करके चाबी अंदर ही भूल जाते हैं

कार चलाने वालों के साथ अक्सर एक समस्या आती है कि वे अपनी चाबी को कार के अंदर ही भूल जाते हैं और फिर कार को लॉक भी कर देते हैं। ऐसे में यह सबसे बड़ी दिक्कत सामने आती है कि अब अपनी कार को दोबारा से कैसे खोला जाए। अगर आपको साथ ही कभी ऐसी समस्या आ जाए तो आप मुसीबत में भी फंस सकते हैं। ऐसे में हम आपको उन तरकीबों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप बड़ी आसानी से बिना चाबी के अपनी कार को खोल पाएंगे।

जूते के फीतों से खोल सकते हैं कार का दरवाजा

आप अपने जूते के फीतों से कार का दरवाजा खोल सकते हैं। जूते के फीते से कार के दरवाजे को खोलने के लिए सबसे पहले आपको इससे फंदानुमा गोल नॉट बनाना होगा और उसके दोनों सिरों को अपने दोनों हाथों में पकड़ना होगा। इसके बाद आपको जूते के फीते को सीधा करके दोनों सिरों को बाहर रखते हुए बीच वाले हिस्से को कार के डोर साइड से अंदर डालना होगा और लॉक में फंदे को फंसाना होगा। इसके बाद दोनों हाथों से फीते को खींचकर टाइट करना बोगा और ऊपर खींचना होगा। इसके बाद आपकी कार का लॉक खुल जाएगा।

लोहे की रॉड या पेंचकस से

सब समाचार

+ और भी पढ़ें