Get App

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के समय बरामद कैश और शराब की पेटियों का क्या होता है?, यहां जानिए पूरी डिटेल

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के दौरान कई बार कैश और शराब की पेटियां बरामद की जा चुकी हैं। पैसा और शराब बांटने की खबरें खूब आती हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर जब्‍त की गई शराब और कैश का क्या किया जाता है? क्या वो किसी को वापस मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 3:29 PM
Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के समय बरामद कैश और शराब की पेटियों का क्या होता है?, यहां जानिए पूरी डिटेल

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका। 19 अप्रैल से मतदान शुरू हो जाएंगे। पूरे देश में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। देश में आदर्श आचार संहिता चुनाव की घोषणा होने के बाद ही लागू हो जाती है। सुरक्षाबल भी लगातार चुनाव को साफ-सुथरे और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए सुरक्षा जांच करते रहते हैं। राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने का काम शुरू हो जाता है। जिसमें लोगों को कैश, शराब की बोतले, अन्य कई सामान बांटने की खबरें सामने आती रहती हैं।

चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्देश पर चुनावों के दौरान अवैध तौर पर या नियमों के खिलाफ इस्तेमाल होने वाली नगदी और शराब को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाता है। सवाल यह है कि चुनाव में बरामद होने वाले इन करोड़ों रुपयों और शराब का क्या होता है और ये कहां जाती है?

चुनाव में होता है काले धन का इस्तेमाल

चुनाव में ज्यादातर काले धन का इस्तेमाल किया जाता है। आयोग ने चुनाव लड़ने के लिए पैसे खर्च करने की जो लिमिट तय की है। प्रत्याशी उससे ज्यादा पैसे खर्च करते हैं। काले धन का चुनाव के उन कामों में इस्तेमाल किया जाता है। जिसका कोई हिसाब नहीं दिया जाता है। ऐसे में पार्टियों और प्रत्याशियों के पास अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में कैश पहुंचाया जाता है। पुलिस भी इसके लिए तैयार रहती है। वह संदिग्ध दिखने वाले वाहनों और लोगों की चेकिंग और पूछताछ करती रहती है। इसके अलावा पुलिस को अपने सूत्रों या मुखबिरों से भी जानकारी मिल जाती है। पुलिस चुनाव के दौरान शराब, कैश कई बार बरामद कर चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें