Get App

वीक में 90 घंटे काम और बीवी को घूरने वाली बात पर मचा बवाल, L&T चेयरमैन के बयान पर जानें किसने क्या कहा

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम का हाल ही में दिया गया बयान ने एक विवाद का रुप ले लिया है। एसएन सुब्रमण्यम ने कर्मचारियों से रविवार को भी काम करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "आप छुट्टी के दिन घर पर बैठकर क्या करेंगे? कितनी देर तक अपनी पत्नी को घूरते रहेंगे? इस बयान पर अब विवाद छिड़ गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 10, 2025 पर 4:14 PM
वीक में 90 घंटे काम और बीवी को घूरने वाली बात पर मचा बवाल, L&T चेयरमैन के बयान पर जानें किसने क्या कहा
L&T चेयरमैन के बयान पर छिड़ा विवाद

L&T chairman 90 hours Work: 'वर्क लाइफ बैलेंस' ये एक शब्द ही नहीं है बल्कि दुनियाभर में काम करने वालों को खुशहाल जिंदगी के लिए सिखाए जाने वाला एक पाठ है। दुनिया भर के तमाम देश अपने नागरिकों के फिजिकल और मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं। वहीं दुनिया की तमाम कंपनियां तो अपने यहां काम करने वालों को वर्क की ही तरह, फिजिकल और मेंटल हेल्थ को सही रखने पर भी जोर देती हैं। लेकिन हाल ही के कुछ सालों में भारत में 'वर्क लाइफ बैलेंस' के खिलाफ उल्टी गंगा बहती हुई दिख रही है। ऐसा लगता है कि देश की कई कंपनियों की डिक्शनरी से 'वर्क लाइफ बैलेंस'शब्द गायब ही हो गया है। पिछले साल देश के सबसे बड़ी कंपनियों में से एक इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। नारायण मूर्ति की इस बात पर खूब बहस हुई। अब लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने उनसे भी एक कदम आगे जाकर बयान दिया है।

इस बात पर छिड़ी बहस 

लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने अपने यहां काम करने वालों को 90 घंटे काम करने की सलाह दी है। अपने कर्मचारियों के साथ बातचीत के दौरान, सुब्रह्मण्यन ने उन्हें हफ्ते में 90 घंटे के काम करने की सलाह दी और कर्मचारियों के घर पर वक्त बिताने पर सवाल उठाए। उन्होंने कर्मचारियों को काम को प्रॉयरिटी देने की सलाह दी और कहा कि, 'मुझे खेद है कि मैं आप से रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपको रविवार को काम करवा पाऊं, तो मुझे ज़्यादा खुशी होगी क्योंकि मैं रविवार को काम करता हूं।' उन्होंने आगे कहा कि, "आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक देख सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो।"

दीपिका पादुकोण ने उठाया मेंटल हेल्थ का मुद्दा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें