L&T chairman 90 hours Work: 'वर्क लाइफ बैलेंस' ये एक शब्द ही नहीं है बल्कि दुनियाभर में काम करने वालों को खुशहाल जिंदगी के लिए सिखाए जाने वाला एक पाठ है। दुनिया भर के तमाम देश अपने नागरिकों के फिजिकल और मेंटल हेल्थ को सही रखने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं। वहीं दुनिया की तमाम कंपनियां तो अपने यहां काम करने वालों को वर्क की ही तरह, फिजिकल और मेंटल हेल्थ को सही रखने पर भी जोर देती हैं। लेकिन हाल ही के कुछ सालों में भारत में 'वर्क लाइफ बैलेंस' के खिलाफ उल्टी गंगा बहती हुई दिख रही है। ऐसा लगता है कि देश की कई कंपनियों की डिक्शनरी से 'वर्क लाइफ बैलेंस'शब्द गायब ही हो गया है। पिछले साल देश के सबसे बड़ी कंपनियों में से एक इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। नारायण मूर्ति की इस बात पर खूब बहस हुई। अब लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने उनसे भी एक कदम आगे जाकर बयान दिया है।