उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शादी जंग का मैदान बन गया। शादी में खाने को लेकर बवाल इतना बढ़ गया कि मैरिज हॉल में गोलियां भी चल गई। आरोप है कि इस शादी में यूनिवर्सिटी के छात्र बिन बुलाए पहुंच गए और खाने को लेकर खूब बवाल काटा। यहां तक की शादी में आए मेहमानों के साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शादी समारोह में शामिल महिलाओं के जेवर छीनने की भी कोशिश की।