Get App

MP: मुरैना में ऑनर किलिंग, पिता ने हत्या के बाद लड़की और उसके प्रेमी के शव को मगरमच्छों वाले चंबल नदी में फेंका

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनर किलिंग का यह मामला मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र का है। यहां के रतन बसई गांव में रहने वाली 18 साल की शिवानी तोमर का पूरा बरबाई गांव के राधेश्याम तोमर से प्रेम चल रहा था। यह बात शिवानी के पिता को पता चली तो उन्होंने राधेश्याम के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया

Akhileshअपडेटेड Jun 19, 2023 पर 11:17 AM
MP: मुरैना में ऑनर किलिंग, पिता ने हत्या के बाद लड़की और उसके प्रेमी के शव को मगरमच्छों वाले चंबल नदी में फेंका
मध्य प्रदेश के मुरैना से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़े की हत्या कर शव चंबल नदी में फेंका गया

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Honor Killing in Morena) में ऑनर किलिंग का एक संदिग्ध मामला सामने आया है, जहां पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की कथित तौर पर हत्या कर उनके शव को चंबल नदी में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि इस नदी में भारी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं। घटना करीब दो सप्ताह पहले की है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कपल के शवों को चंबल नदी में फेंक दिया गया था, जो मगरमच्छ से भरे पानी के लिए जानी जाती है। पुलिस ने जब पिता से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर नदी में शव फेंका गया है। करीब दो हफ्ते पहले हुई इस दर्दनाक घटना के बाद मुरैना जिले के अंबाह थाने में मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी और दोनों के शवों को चंबल नदी में फेंक दिया। पुलिस दोनों शवों की तलाश में लगी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनर किलिंग का यह मामला मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र का है। यहां के रतन बसई गांव में रहने वाली 18 साल की शिवानी तोमर का पूरा बरबाई गांव के राधेश्याम तोमर से प्रेम चल रहा था। यह बात शिवानी के पिता को पता चली तो उन्होंने राधेश्याम के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया।

बताया गया है कि 3 जून को शिवानी और राधेश्याम दोनों लापता हो गए, इसके बाद राधेश्याम के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद 15 दिन तक तलाशी चली, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, साथ ही युवती के परिजन से मिल रही धमकियों का जिक्र किया। पुलिस ने शिवानी के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने यह स्वीकार लिया कि दोनों की हत्या कर चंबल नदी में शवों को फेंका गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें