Maha Kumbh 2025 Ends: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में 45 दिनों तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 बुधवार (26 फरवरी) को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ समाप्त हो गया। 13 जनवरी से शुरू हुए इस मेले में देश विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम छह बजे तक 1.44 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। इसी के साथ 13 जनवरी से अब तक स्नान करने वालों की संख्या 66.21 करोड़ से अधिक पहुंच गई है।