Get App

Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में महाकुंभ का हुआ समापन, 66.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, जानें- बड़ी बातें

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (26 फरवरी) को कहा कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 आज 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक कुल 45 दिनों में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व है

Akhileshअपडेटेड Feb 26, 2025 पर 11:10 PM
Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में महाकुंभ का हुआ समापन, 66.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, जानें- बड़ी बातें
Maha Kumbh 2025: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को आस्था, एकता और समता का महापर्व बताया

Maha Kumbh 2025 Ends: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में 45 दिनों तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 बुधवार (26 फरवरी) को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ समाप्त हो गया। 13 जनवरी से शुरू हुए इस मेले में देश विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम छह बजे तक 1.44 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। इसी के साथ 13 जनवरी से अब तक स्नान करने वालों की संख्या 66.21 करोड़ से अधिक पहुंच गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को महाकुंभ को आस्था, एकता और समता का महापर्व बताया। सीएम योगी ने बताया कि इसमें 66.21 करोड़ से अधिक अधिक श्रद्धालु आए। श्रद्धालुओं की यह संख्या चीन और भारत को छोड़कर अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों समेत सभी देशों की आबादी से अधिक है। साथ ही यह मक्का और वेटिकन सिटी जाने वाले श्रद्धालुओं से भी अधिक है।

स्वच्छता को लेकर दुनियाभर में चर्चा

महाकुंभ अपनी स्वच्छता को लेकर भी चर्चा में रहा जिसमें स्वच्छता कर्मियों की अहम भूमिका रही। महाकुंभ मेले में स्वच्छता प्रभारी डाक्टर आनंद सिंह ने पीटीआई को बताया कि पूरे मेले में 15,000 स्वच्छताकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे। कई पालियों में उन्होंने साफ सफाई की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और मेले में शौचालयों और घाटों को पूरी तरह से साफ रखा। सभी ने उनके कार्यों की सराहना की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें