Mahakumbh Train Attacked News: महाकुंभ के लिए झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर पथराव और तोड़फोड़ की चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मौनी अमावस्या के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से ट्रेनों में भीड़भाड़ है। झांसी से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें इतनी ज्यादा भीड़भाड़ वाली है कि उनमें बैठने के लिए जगह ही नहीं बची है। इस भीड़भाड़ के बीच एक डराने वाली बड़ी घटना सामने आई है। हरपालपुर स्टेशन पर उपद्रवियों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। ट्रेन के दरवाजे नहीं खुल रहे थे, जिससे वे नाराज हो गए।
