महाकुंभ 2025 में अब तक 48 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जिससे यह पहले ही दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम बन चुका है। इस अद्वितीय आयोजन को और भी ऐतिहासिक बनाने के लिए मेला प्रशासन ने चार नए विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना तैयार की है। ये रिकॉर्ड स्वच्छता, परिवहन, सामूहिक भागीदारी और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम भी प्रयागराज पहुंच चुकी है। 14 फरवरी से 17 फरवरी तक चार दिनों में चार रिकॉर्ड बनाने की योजना है।