उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है, जहां देशभर से हजारों साधु-संत और श्रद्धालु जुटे हुए हैं। कुंभ मेले में कई बाबा अपनी विशेष विद्याओं और चमत्कारी शक्तियों का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक बाबा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा ने ऐसा 'चमत्कार' दिखाया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए, तो कुछ ने इसमें छिपी ट्रिक को भी पकड़ लिया। दावा किया जा रहा है कि बाबा ने सिर्फ मंत्रों का जाप कर गंदे पानी को एकदम कांच जैसा साफ कर दिया।