नई दिल्ली में हाल ही में हुए हादसे के बाद, अलीगढ़ स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिस बल बढ़ाने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। 16 और 17 फरवरी की रात तक पांच मेला स्पेशल ट्रेनों के जरिये श्रद्धालुओं को महाकुंभ भेजने की व्यवस्था की गई। हालांकि, इस दौरान प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की की घटनाएं भी हुईं। प्रयागराज महाकुंभ मेला में लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में सीट की कमी ने यात्रा को मुश्किल बना दिया है। यात्रियों को सीट पाने के लिए आपस में संघर्ष करना पड़ रहा है।