Get App

Maharashtra Omicron Cases: मुंबई में ओमीक्रोन ने बढ़ाई चिंता, 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू

मुंबई पुलिस ने अपने आदेश में कहा है कि किसी भी दुकान, मॉल और सभा में पूरी तरह वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को ही प्रवेश दिया जाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 2:04 PM
Maharashtra Omicron Cases: मुंबई में ओमीक्रोन ने बढ़ाई चिंता, 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू
मुंबई में 16 दिन के लिए धारा 144 लागू

Maharashtra Omicron Cases: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा मंडराने लगा है। मौजूदा समय में देश मे जितने भी ओमीक्रोन संक्रमित मरीज हैं, उनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं। इस बीच मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर कहा है कि मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। यह एक ऐसा समय है जब नए साल का जश्न और क्रिसमस त्यौहार मनाया जाता है।

बता दें धारा 144 जहां लागू कर दी जाती है वहां पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी होती है। इसका पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है।

देश के कई हिस्सों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन तेजी से पांव पसार रहा है। देश में अब तक ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों की संख्या 73 पहुंच चुकी है। जिसमें 32 मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं। कहने का मतलब ये हुआ कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमीक्रोन संक्रमित मरीज हैं। इसके बाद राजस्थान में 17 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में 6, केरल में 5, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना में 2-2 मामले सामने आए हैं। इसी तरह आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ और तमिलनाडु में एक-एक मामला सामने आया है।

Ajay Mishra Teni Updates: राहुल गांधी ने लोकसभा में की अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग, गृह राज्य मंत्री को बताया 'क्रिमिनल'

मुंबई पुलिस के आदेश में कहा गया है कि किसी भी दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में पूरी तरह से वैक्सीन लगवा चुके लोगों को अनुमति दी जानी चाहिए। इसके साथ ही ये भी कहा है कि सभी सार्वजनिक परिवहन का उपयोग सिर्फ पूरी तरह से वैक्सीन लगवा चुके लोग ही कर पाएंगे। महाराष्ट्र में यात्रा करने वाले सभी व्यक्तियों को या तो पूरी तरह से वैक्सीन लग चुकी हो या फिर उनके पास 72 घंटे में की गई RT-PCR क्षण की रिपोर्ट होनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें