Maharashtra Omicron Cases: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा मंडराने लगा है। मौजूदा समय में देश मे जितने भी ओमीक्रोन संक्रमित मरीज हैं, उनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में हैं। इस बीच मुंबई पुलिस ने आदेश जारी कर कहा है कि मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है। यह एक ऐसा समय है जब नए साल का जश्न और क्रिसमस त्यौहार मनाया जाता है।