India-Maldives Spat: भारत और मालदीव के बीच जारी विवाद में अब मालदीव की टूरिज्म इकॉनमी पर झटका दिखने लगा है। दोनों देशों के बीच तनाव के चलते ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ईजमायट्रिप (EaseMyTrip) ने मालदीव के लिए सभी फ्लाइट की बुकिंग रद्द कर दी थी और फ्लाइट की बुकिंग भी बंद कर दी थी। अब मालदीव्स की ट्रैवल बॉडी ने आज 9 जनवरी को ईजमायट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी से आग्रह किया है कि वे अपने फैसले को बदल दें। मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स (MATATO) का कहना है कि दोनों देशों को आपस में जोड़ने वाली डोर राजनीति से परे है। मालदीव की ट्रैवल बॉडी का कहना है कि दोनों देशों के टूर ऑपरेटर्स सिर्प कारोबारी सहयोगी नहीं हैं बल्कि भाई-बहन की तरह हैं।
