बेंगलुरु के एक एस्टेट एजेंट हाल ही में साइबर क्राइम का शिकार हुआ। साइबर क्रिमिनल्स JP Morgan के झूठे इनवेस्टर्स बनकर आए और अपनी स्कीम में एजेंट को इनवेस्ट करने के लिए मनाया। 43 साल के पीड़ित पूरी तरह से उनके झांसे में आ गए और लगातार दो महीनों तक उन्हें पेमेंट करते रहे। फिर अचानक से उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें ठग लिया गया है। आदमी ने अपनी पहचान छिपाते हुए नाम वी. बालाजी बताया। Deccan Herald को दिए गए इंटरव्यू में आदमी ने बताया कि उसने अपनी जिंदगी की सारी जमा पूंजी स्कैम में लगा दी थी। ज्यादा रिटर्न की उम्मीद में आदमी ने और भी पैसा इधर-उधर से उधार पर ले लिया। पहले से ही कर्जे में डूबे इस आदमी ने पत्नी के गहने तक दांव पर लगा दिए। यहीं नहीं जमीन को भी इनवेस्टमेंट के लिए बेच दिया।