MC Independence Day Special: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है। आज अगर हम अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने (Independence Day 2022) की खुशी मना रहे हैं, तो ये उन विरले लोगों की देन है, जिन्होंने हमारे लिए हंसते-हंसते अपने प्राण त्याग दिए। यूं तो उस दौर में हर किसी ने अपने-अपने स्तर पर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। मगर आज हम उन वीरांगनाओं (Women Warriors) को याद कर रहे हैं, जिन्होंने भरतवर्ष के अलग-अलग क्षेत्रों में इस लड़ाई का मोर्चा संभाला था।