Get App

Independence Day Special: शक्ति का नाम ही नारी है..., 'आजादी के अमृत महोत्सव' में इन क्षेत्रीय वीरांगनाओं की शहादत को कैसे भुला सकता है देश

MC Independence Day Special: कहते हैं कि 'एक नारी किसी भी समय, कहीं भी, कैसी भी स्थिति का सामना बहादुरी से कर सकती है...' और फिर ये तो देश की आजादी और उसकी शान की बात थी, तब भला हमारी ये वीरांगनाएं कैसे पीछ हट जातीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2023 पर 12:51 PM
Independence Day Special: शक्ति का नाम ही नारी है..., 'आजादी के अमृत महोत्सव' में इन क्षेत्रीय वीरांगनाओं की शहादत को कैसे भुला सकता है देश
आजादी के अमृत महोत्सव में इन क्षेत्रीय वीरांगनाओं की शहादत को कैसे भुला सकता है देश

MC Independence Day Special: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है। आज अगर हम अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने (Independence Day 2022) की खुशी मना रहे हैं, तो ये उन विरले लोगों की देन है, जिन्होंने हमारे लिए हंसते-हंसते अपने प्राण त्याग दिए। यूं तो उस दौर में हर किसी ने अपने-अपने स्तर पर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। मगर आज हम उन वीरांगनाओं (Women Warriors) को याद कर रहे हैं, जिन्होंने भरतवर्ष के अलग-अलग क्षेत्रों में इस लड़ाई का मोर्चा संभाला था।

कहते हैं कि 'एक नारी किसी भी समय, कहीं भी और कैसी भी स्थिति का सामना बहादुरी से कर सकती है...' और फिर ये तो देश की आजादी और उसकी शान की बात थी, तब भला हमारी ये वीरांगनाएं कैसे पीछ हट जातीं। नारीशक्ति को आप महज इन चार पंक्तियों से समझ सकते हैं...

"कोमल है कमजोर नहीं तू, शक्ति का नाम ही नारी है !! जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है !!"

देश की इन वीरांगनाओं को नमन

अज़ीज़ुन बाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें