Get App

Microsoft Glitch: माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी समस्या के चलते भारत समेत दुनियाभर में हवाई उड़ाने प्रभावित, मुंबई एयरपोर्ट पर हाहाकार

Microsoft global outage: मुंबई एयरपोर्ट समेत भारत भर के अन्य एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम 19 जुलाई की सुबह यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया। चेक-इन सिस्टम डाउन होने के कारण एयरलाइन्स, खास तौर पर इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट प्रभावित हुईं

Akhileshअपडेटेड Jul 19, 2024 पर 1:23 PM
Microsoft Glitch: माइक्रोसॉफ्ट में तकनीकी समस्या के चलते भारत समेत दुनियाभर में हवाई उड़ाने प्रभावित, मुंबई एयरपोर्ट पर हाहाकार
Microsoft global outage: भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी की खबर सामने आई हैं

Microsoft global outage: माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सर्विसेज में तकनीकी समस्या के चलते भारत समेत दुनियाभर में बड़े पैमाने पर हवाई उड़ाने प्रभावित हुईं हैं। न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक एयरलाइंस, बैंक, मीडिया संस्थान और अन्य कार्यालय प्रभावित हुए हैं। भारत में शुक्रवार (19 जुलाई) को मुंबई और गोवा समेत कई हवाई अड्डों पर बड़ी तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा। भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी की खबर सामने आई हैं। कई कंपनियों के विमान उड़ान तक नहीं भर पा रहे हैं।

इंडिगो, अकासा एयर, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित अन्य एयरलाइनों के चेक-इन सिस्टम प्रभावित हुए। इस गड़बड़ी के कारण पूरे देश में उड़ानों में व्यापक व्यवधान और देरी हुई। यह समस्या माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सेवाओं में व्यवधान से संबंधित होने की आशंका है। मुंबई एयरपोर्ट समेत भारत भर के अन्य एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम 19 जुलाई की सुबह यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया।

चेक-इन सिस्टम डाउन होने के कारण एयरलाइन्स खास तौर पर इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट प्रभावित हुईं। GoNow के अनुसार, चेक-इन सिस्टम शुक्रवार सुबह 10:45 बजे से वैश्विक स्तर पर आउटेज का सामना कर रहा है। पूरे भारत में चेक-इन सिस्टम डाउन हैं। यह तकनीकी गड़बड़ी Microsoft की बड़ी वैश्विक खराबी का एक हिस्सा है, जिसके कारण दुनिया भर के यूजर्स इसके क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ हैं। इस वजह से एयरलाइन्स को उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं।

दुनिया भर के हजारों यूजर्स ने Microsoft 365 ऐप और सेवाओं में समस्याओं की रिपोर्ट Downdetector.com पर की है, जो सेवा व्यवधानों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट है। हालांकि, घरेलू एयरलाइन अधिकारियों ने कहा कि उड़ानों पर अब तक का प्रभाव कम से कम रहा है। कुछ उड़ानों में देरी हो रही है क्योंकि एयरलाइनें चेक-इन और बुकिंग सेवाओं को प्रबंधित करने के लिए एक्सेल जैसे वैकल्पिक तरीकों का उपयोग कर रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें