Microsoft global outage: माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की क्लाउड सर्विसेज में तकनीकी समस्या के चलते भारत समेत दुनियाभर में बड़े पैमाने पर हवाई उड़ाने प्रभावित हुईं हैं। न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी गड़बड़ी की वजह से अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक एयरलाइंस, बैंक, मीडिया संस्थान और अन्य कार्यालय प्रभावित हुए हैं। भारत में शुक्रवार (19 जुलाई) को मुंबई और गोवा समेत कई हवाई अड्डों पर बड़ी तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा। भारत ही नहीं बल्कि विश्वभर में एयरलाइंस के सर्वर में खराबी की खबर सामने आई हैं। कई कंपनियों के विमान उड़ान तक नहीं भर पा रहे हैं।