Microsoft का ग्लोबल सिस्टम ठप होने के कारण दुनिया भर में सैकड़ों विमान रुक गए। IndiGo एयरलाइंस ने शुक्रवार को कहा कि फिलहाल फ्लाइट को दोबारा बुक करने या रिफंड की सर्विस भी बंद है। एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट "दुनिया भर में ट्रेवल सिस्टम में रुकावट के व्यापक प्रभाव" के कारण रद्द कर दी गईं। इंडिगो ने कहा कि ये उसके कंट्रोल से बाहर है। IndiGo ने X पर पोस्ट में कहा, “हमारे नियंत्रण से परे, दुनिया भर में ट्रेवल सिस्टम के व्यापक प्रभाव के कारण उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। रिफंड और रिबुकिंग सुविधा अस्थायी रूप से अनुपलब्ध है।''