‘सोशल मीडिया एक बीमारी है’ इन दिनों हर दूसरे व्यस्क के मुंह से यही शब्द सुनाई देते हैं। आप इंस्टाग्राम (Instagram Viral) और फेसबुक (Facebook Post) खोलते हैं वहां महंगी गाड़ियों में घूम रहे, बड़े घरों में रह रहे लोगों की जिंदगियों को देखते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों का मन करता है कि वो भी वैसी ही जिंदगी जिएं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platform) पर दिखाए जा रहे ग्लैमर, परेशान करने वाले ट्रेंड्स की वजह से युवाओं में Money Dysmorphia जैसी परेशानियां बढ़ रही हैं। ये एक ऐसी अवस्था है जब कोई भी यंगस्टर अपने खर्चों को नहीं समझ पाता है और जिसके बाद एक के बाद एक गलत फैसले लेता जाता है।