Get App

Monkeypox: यूपी के गाजियाबाद में सामने आया मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला

सरकारी सूत्रों ने बताया कि गाजियाबाद में एक संदिग्ध मंकीपॉक्स मामले का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है। हालांकि यह अनावश्यक दहशत फैलाने वाला है। भारत में अब तक मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2022 पर 4:07 PM
Monkeypox: यूपी के गाजियाबाद में सामने आया मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला

Monkeypox Case in india: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार को मंकीपॉक्स (Monkeypox) का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाजियाबाद में एक पांच साल की बच्ची के शरीर पर खुजली और रैशेज की शिकायत के बाद उसमें मंकीपॉक्स संक्रमण की जांच की जा रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई को सरकारी सूत्रों ने बताया, "गाजियाबाद में एक संदिग्ध मंकीपॉक्स मामले का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है। हालांकि यह अनावश्यक दहशत फैलाने वाला है। भारत में अब तक मंकीपॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है।"

गाजियाबाद ने CMO ने एनडीटीवी से कहा कि एहतियाती उपाय के रूप में पांच साल की बच्ची के सैंपल को मंकीपॉक्स के टेस्ट के लिए एकत्र किया गया है, क्योंकि उसके शरीर पर खुजली और चकत्ते की शिकायत थी। अधिकारी ने बताया कि उसे कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं है और न ही उसने पिछले एक महीने में विदेश यात्रा की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें