Get App

Earthquake Alert: दुनिया के सबसे खतरनाक देश, जहां आते हैं सबसे ज्यादा भूकंप

Earthquake Alert: भूकंप की वजह से हर साल हजारों लाखों जिंदगियां बर्बाद होती हैं और करोड़ों का नुकसान होता है। ऐसे में NOAA ने पूरी दुनिया की टॉप ऐसी कंट्रीज ली हैं जहां बीते दशक में 7 और उससे अधिक रिक्टर का भयानक भूकंप देखने को मिला है। जापान इन देशों में सबसे आगे है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2024 पर 2:38 PM
Earthquake Alert: दुनिया के सबसे खतरनाक देश, जहां आते हैं सबसे ज्यादा भूकंप
NOAA ने हाल ही में बीते 14 सालों का भूकंप का डाटा रिलीज किया है

Earthquake Alert: दुनियाभर के कई देशों से आए दिन भूकंप की खबरें आती रहती हैं। साल के पहले दिन जापान और फिर दूसरे दिन अफगानिस्तान में लोगों को भूकंप की मार झेलनी पड़ी। ऐसे में लोग लगातार इस प्राकृतिक आपदा को लेकर खौफ का सामना कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं भारत में भी लगातार दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के झटके हर दो से तीन महीने के अंतराल पर महसूस किए जा रहे हैं। ऐसे में लोग डरे हुए हैं और समय रहते अपनी सुरक्षा के लिए सही कदम भी उठाना चाहते हैं। अब बात आती है कि क्या भूकंप की दहशत भारत में सबसे ज्यादा है? क्या भारत की जमीन पर ही इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिलेगा? कौन से। से देश हैं जो दशकों से भूकंप के थपेड़े झेल रहे हैं?

इन देशों में आते हैं सबसे भयानक भूकंप टॉप पर है जापान

भूकंप ने इन देशों को किया सबसे ज्यादा प्रभावित

NOAA ने हाल ही में एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 2010 से लेकर 2024 के बीच देशों में आए भूकंपों का ब्यौरा है। NOAA (नेशनल ओशियानिक एंड एटमोस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन) ने बीते 14 सालों में 7 और उससे अधिक तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर जापान है, जहां 14 सालों में 16 बार 7 और उससे अधिक तीव्रता का भूकंप देखने को मिला। 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप की तीव्रता 7.6 रिक्टर मापी गई। ये भूकंप इतना खतरनाक था कि 34,000 घरों में अंधेरा छा गया। अब तक मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप में 62 लोगों की जान जा चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें