Azam Khan Bail: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर कब्जा के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान पर रामपुर में क्वालिटी बार पर कब्जे का आरोप है। आजम खान सीतापुर जेल में 23 महीने से बंद हैं। उनके वकील मोहम्मद खालिद ने गुरुवार (18 सितंबर) को बताया कि आजम खान को अब लगभग सभी मामलों में जमानत मिल गई है। ऐसे में उनके जेल से बाहर आने का रास्ता लगभग साफ हो गया है।