Namo Bharat Train Corridor Greater Noida to Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के निवासियों को जाम से पूरी तरह मुक्ति मिलने वाली है। इन तीनों शहरों को जल्द ही 'नमो भारत ट्रेन' की सौगात मिलने जा रही है। जी हां, मेरठ और गाजियाबाद के बाद अब ग्रेटर नोएडा से भी 'नमो भारत ट्रेन' फर्राटा भरते नजर आएगी। ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक प्रस्तावित 'नमो भारत' ट्रेन चलाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इस क्रम में रेलवे ने युद्ध स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है।