Get App

Pratika Rawal: जीत की खुशी में भुला दिया दर्द, वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद व्हीलचेयर पर जश्न मनाने पहुंची प्रतिका रावल, किया डांस

Pratika Rawal: नवी मुंबई में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीता। बांग्लादेश के खिलाफ चोट के कारण प्रतिका रावल टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। प्रतिका रावल फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को सपोर्ट करने वह व्हीलचेयर पर स्टेडियम पहुंचीं। भारत के जीतने के बाद चोट लगने के बाद भी खुशी से डांस करती हुई नजर आई

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 4:17 PM
Pratika Rawal: जीत की खुशी में भुला दिया दर्द, वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद व्हीलचेयर पर जश्न मनाने पहुंची प्रतिका रावल, किया डांस
मैच खत्म होने के बाद वह अपने साथियों के साथ मैदान पर पहुंचीं

Pratika Rawal: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत की महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीत लिया। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2 नवंबर को खेला गया। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोट लगने की वजह से प्रतिका रावल बाहर हो गई थी। प्रतिका की जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया। इस मौके का शेफाली वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

भले ही चोट की वजह से प्रतिका रावल बाहर हो गई थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में अपनी टीम को सपोर्ट करने वह व्हीलचेयर पर स्टेडियम पहुंचीं। भारत ने खिताब जीता, तो प्रतिका की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। वह व्हीलचेयर पर तिरंगा लेकर मैदान में पहुंचीं और चोट के बावजूद अपने साथियों के साथ खुशी से डांस करती हुई नजर आई।

जीत के बाद प्रतिका ने मनाया जश्न

भारत की 52 रन की शानदार जीत के बाद प्रतिका भी साइडलाइन से जश्न में शामिल दिखीं। वह हर पल टीम को चीयर करती रहीं और तिरंगा लहराते हुए अपनी खुशी जताती रहीं। मैच खत्म होने के बाद वह अपने साथियों के साथ मैदान पर पहुंचीं और सभी ने उन्हें ग्रुप फोटो में खास जगह दी। टीम ने ट्रॉफी के साथ व्हीलचेयर पर बैठी प्रतिका के साथ तस्वीर ली, ताकि यह यादगार पल उनकी खुशी और योगदान के साथ हमेशा जुड़ा रहे। रात के सबसे भावुक पलों में से एक वह था, जब प्रतिका अपनी व्हीलचेयर पर बैठकर जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ भांगड़ा करती नजर आईं। तीनों की हंसते-नाचते हुए यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें