MP New Excise Policy: मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से आबकारी नीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके तहत मध्य प्रदेश में अगले वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से पहली बार 'लो अल्कोहलिक बेवरेज बार' खोले जाएंगे। जबकि नई आबकारी नीति के तहत राज्य में धार्मिक महत्व वाले 17 शहरों सहित 19 स्थानों पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित हो जाएगी। रविवार (16 फरवरी) को जारी नई आबकारी नीति के अनुसार, इन नए बार में केवल बीयर, वाइन और रेडी-टू-ड्रिंक उन पदार्थों के ही सेवन की अनुमति होगी जिसमें अल्कोहल की मात्रा 10 प्रतिशत V/V(वॉल्यूम ऑन वॉल्यूम) से कम हो।