मुंबई मेट्रो (Mumbai Metr0) के यात्रियों के लिए एक बड़ी अपडेट है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार यानी 29 अप्रैल को यह ऐलान किया कि, 65 साल से ज्यादा के उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग और 12 वीं तक के स्टुडेंट्स को मुंबा मेट्रो की लाइन 2A और 7 पर लगने वाले किराये में छूट दी जाएगी। ऐसे यात्रियों को इन लाइनों पर लगने वाले किराये में 25 फीसदी तक की रियायत दी जाएगी। सीएम की तरफ से यह ऐलान महाराष्ट्र दिवस को मनाने के लिए किया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है।