Get App

आदमी को थप्पड़ मारने पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-सीन की चल रही थी रिहर्सल!

वाराणसी में नाना पाटेकर गदर और गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ मिलकर जर्नी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनका काफी महत्वपूर्ण रोल है। फिल्म की एक रिहर्सल के दौरान उन्हें एक आदमी को थप्पड़ जड़ना था ऐसे में बीच में एक लड़का सेल्फी लेने के लिए आया। नाना पाटेकर ने उसे शूट का हिस्सा समझते हुए थप्पड़ लगा दिया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 16, 2023 पर 10:06 AM
आदमी को थप्पड़ मारने पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-सीन की चल रही थी रिहर्सल!
ये हमारी ही फिल्म का एक सीक्वेंस था जिसकी हम एक रिहर्सल भी कर चुके थे।

हाल ही में नाना पाटेकर को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाराणसी में एक शूट के दौरान आदमी का पास में आकर सेल्फी खींचना उनको पसंद नहीं आया। ऐसे में उसे थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। नेटिजन्स नाना पाटेकर को रूड बुलाने लगे। नाना पाटेकर ने इस घटना को लेकर सफाई दी और कहा कि ये गलती से हो गया था। सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर का एक वीडियो भी सामने आया है।

रिहर्सल हो रही थी

एक्टर ने बताया कि मेरी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मैं एक आदमी को थप्पड़ मार रहा हूं। ये हमारी ही फिल्म का एक सीक्वेंस था जिसकी हम एक रिहर्सल भी कर चुके थे। सेकंड रिहर्सल का शेड्यूल भी जारी था। डायरेक्टर ने मुझे शुरू करने के लिए कहा। जैसे ही हमने शुरू किया लड़का रिहर्सल के बीच में आ गया। मुझे पता नहीं था कि वो कौन है लेकिन जैसे ही वो आया मुझे लगा कि वो क्रू का हिस्सा है और मैंने सीन के लिए उसे थप्पड़ मार दिया और उसे जाने के लिए कहा।

अनिल शर्मा ने दिया नाना का साथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें