National Mathematics Day 2022: भारत में नेशनल मैथमेटिक्स डे (National Mathematics Day) हर साल 22 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को गणित के जादूगर कहे जाने वाले महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन (Srinivasa Ramanujan) के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। बहुत कम समय में इस दुनिया को छोड़ देने वाले रामानुजन ने अपने काम से गणितीय इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया। 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने रामानुजन के जीवन और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए 22 दिसंबर को नेशनल मैथमेटिक्स डे घोषित किया था।