नीरज चोपड़ा भारत के जेवलिन थ्रो के सुपरस्टार ने 16 जनवरी को अपनी प्रेमिका हिमानी के साथ हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक गुपचुप शादी की। यह शादी पूरी तरह से परिवार और नजदीकी रिश्तेदारों के बीच हुई और इतनी सीक्रेट रही कि आसपास के लोग भी इस बारे में अंजान थे। नीरज जिनकी दुनिया भर में पहचान है उन्होंने अपनी इस खास दिन को साधारण और निजी रखा। शादी के बाद दोनों जोड़े ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर की और फॉलोवर्स से बधाइयां मिलने लगीं।