New Delhi railway station stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भीषण हादसे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के बारे में तीन मिनट के अंतराल पर दो घोषणाएं की गईं। लेकिन उनमें अलग-अलग प्लेटफॉर्म का उल्लेख किया गया, जिसके कारण शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। RPF की रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे के अनाउंमेंट के बाद यात्रियों की भीड़ प्लेटफार्म नंबर 12-13 से 16 की ओर भागने लगी। इससे प्लेटफार्म नंबर 12, 13, 14, 15,16 पर जाने वाले रास्ते पूरी तरह जाम हो गए थे।