New India Cooperative Bank : मुंबई की कोर्ट ने रविवार को न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी हितेश मेहता और धर्मेश पौन को 21 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एक दिन पहले मुंबई पुलिस की ने बैंक में कथित अनियमितताओं के मामले में हितेश मेहता को हिरासत में लिया था। उनपर बैंक से 122 करोड़ का वित्तीय जालसाजी और गबन का आरोप है। अधिकारियों के अनुसार, यह धोखाधड़ी उस समय सामने आई जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की टीम बैंक के प्रभादेवी मुख्यालय में ऑडिट के लिए गई।
