नया साल 2025 आते ही पूरी दुनिया खुशी और जोश के माहौल में डूब गई। हर देश ने अपनी अनूठी परंपराओं और अंदाज में 2024 को विदा कर नए साल का स्वागत किया। पृथ्वी के 24 टाइम ज़ोन की वजह से हर जगह नया साल अलग-अलग समय पर मनाया गया। 2025 का पहला सूरज किरिबाती के क्रिसमस आइलैंड पर उगा, जहां भारतीय समयानुसार 31 दिसंबर को शाम 3:30 बजे नया साल शुरू हुआ। वहीं, धरती के सबसे अंतिम कोने, हवाई के पास बेकर और हाउलैंड द्वीप पर, IST के अनुसार 1 जनवरी को शाम 5:30 बजे नया साल आया। भारत में जैसे ही घड़ी ने रात के 12 बजाए, आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा।