Nitin Gadkari: VIP गाड़ियों में आमतौर पर आपने सायरन सुना होगा। लेकिन अब इसकी आवाज अपको बदली हुई महसूस हो सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अब VIP गाड़ियों से सायरन हटाने की योजना बना रहे हैं। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने इस फैसले का ऐलान किया। उनका कहना है कि अब सायरन को भारतीय वाद्य यंत्रों की आवाज से बदला जाएगा। इसमें बांसुरी, शंख, तबला की आवाजें सुनाई देंगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकेगा।
