Nitin Gadkari News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार (2 जनवरी) को कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने के लिए अगले दो सालों में 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। गडकरी ने गुरुवार (2 जनवरी) को न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मंत्रालय और केंद्र सरकार दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने और प्रदूषण की समस्या का समाधान निकालने के लिए वर्तमान में कई परियोजनाओं और पहलों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में दिल्लीवाले वायु प्रदूषण से मुक्त हो जाएंगे।