Get App

दिल्लीवासियों को जल्द प्रदूषण और जाम से मिलेगी मुक्ति! ₹1 लाख करोड़ से बदलेगी NCR की सूरत, नितिन गडकरी ने बताया प्लान

Nitin Gadkari News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने और प्रदूषण की समस्या का समाधान निकालने के लिए केंद्र सरकार फिलहाल 65,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रही है। इनमें से लगभग 33,000 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है। जबकि इस साल 32,000 करोड़ रुपये का काम पूरा होने की उम्मीद है

Akhileshअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 7:14 PM
दिल्लीवासियों को जल्द प्रदूषण और जाम से मिलेगी मुक्ति! ₹1 लाख करोड़ से बदलेगी NCR की सूरत, नितिन गडकरी ने बताया प्लान
Nitin Gadkari News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम अगले 5 सालों में दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बना देंगे

Nitin Gadkari News: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार (2 जनवरी) को कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने के लिए अगले दो सालों में 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। गडकरी ने गुरुवार (2 जनवरी) को न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मंत्रालय और केंद्र सरकार दिल्ली की सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने और प्रदूषण की समस्या का समाधान निकालने के लिए वर्तमान में कई परियोजनाओं और पहलों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में दिल्लीवाले वायु प्रदूषण से मुक्त हो जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैं आपसे वादा करता हूं कि आने वाले दो सालों में 1 लाख करोड़ रुपये के काम किए जाएंगे। इससे पूरी दिल्ली की सूरत बदल जाएगी। 'नमामि गंगे' योजना के तहत हमारे पास यमुना को साफ करने के लिए कुछ योजनाएं हैं। हम सीवेज के पानी को यमुना में जाने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन, चूंकि दिल्ली सरकार परियोजनाओं के लिए अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही है, इसलिए कुछ काम अभी भी होने बाकी हैं।"

65,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम जारी

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क और परिवहन मंत्रालय फिलहाल 65,000 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम कर रहा है। इसमें से 33,000 करोड़ रुपये के काम पहले ही पूरे हो चुके हैं। गडकरी ने बताया कि सड़क और परिवहन मंत्रालय आने वाले समय में 32,000 करोड़ रुपये के बचे हुए काम भी पूरे कर लेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें